24 घंटे का कोरोना अपडेट: कुल 3525 नए मामले,122 मरीजों की गई जान,आकड़ा पहुंचा 72 हजार के करीब।

देश में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है।लॉक डॉउन के आज 50 में दिन कोरोना के कुल मरीजों की संख्या करें 75 हजार तक पहुंच चुकी है।बीते 24 घंटे की बात करें तो देश में कुल 3525 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से 122 मरीज मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

whatsapp-group

ताज़ा आकडा

अभी-अभी स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक अब तक कोरोना के कुल 74281 केस देश में सामने आ चुके हैं जिनमें से अभी 47480 केस एक्टिव बताए जा रहे हैं और उनसे अब 2415 मरीज की जान भी जा चुकी है। इस वायरस से मरने का दर 3.2% थी वहीं रिकवरी रेट 31.74 परसेंट है।

महाराष्ट्र का आकडा

महाराष्ट्र की बात करें तो महाराष्ट्र में ही कुल कोरोना मामलों की संख्या 30हजार के पार तक पहुंच चुकी है जिनमें से अभी 18381 केस एक्टिव बताए जा रहे हैं वही यहां जान जाने वाले लोगों की संख्या 921 बताई जा रही है और 5125 लोग ठीक हो कर घर भी गए हैं।

गुजरात का आकडा

महाराष्ट्र के बाद कोरोना का सबसे प्रभाव गुजरात पर पड़ा है यहां भी कोरोंना की संख्या तेजी से बढ़ती दिख रही है।गुजरात में अभी 5121 के सामने आए हैं वहीं 537 लोगों की मौत हो चुकी है और 3246 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

whatsapp

दिल्ली का आकडा

दिल्ली में भी कोरोना कर ही रहा है राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस अब तक 7639 लोगों को हुआ है जिनमें से 86 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 2512 लोग स्वस्थ होकर घर भी जा चुके हैं।

कुल मौते

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दिए गए रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा कोरोना से मौत महाराष्ट्र में हुई है जो कि 868 है।इसके अलावा गुजरात में 513,मध्यप्रदेश में 221, पश्चिम बंगाल में 190, राजस्थान में 113 ,दिल्ली में 73 उत्तर प्रदेश में 80,आंध्र प्रदेश में 45, तमिलनाडु में 53, झारखंड में 3 ,चंडीगढ़ में दो, हिमाचल प्रदेश में दो ,बिहार में 6 मौतें सामने आई है। आइए देखते हैं इन पर पूरी रिपोर्ट

ताजा अपडेट