उत्तर प्रदेश की प्रयागराज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी के घर मातरम छा गया है। दीपावली की रात पटाखे जलाते समय उनके 6 वर्षीय पोती कीया बुरी तरह झुलस गई थी जिसके इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई।
बता दें रीता बहुगुणा की पोती दीपावली की रात पटाखे मैं झुलस गई थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इनका इलाज चल रहा था। दिवाली की रात सांसद की बहू रिचा अपनी बेटी को लेकर अपने मायके गई थी वही यह सारा हादसा हुआ है।
सांसद के मीडिया प्रभारी अभिषेक शुक्ला ने बताया कि उनके सारे बच्चे छत पर ही दिवाली मना रहे थे इसी दौरान पटाखे जलाने समय किया बुरी तरह से घायल हो गई, घायल होने के बाद कीया को तत्काल ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टर ने कीया को 70 परसेंट जला हुआ बताया।सांसद के इकलौते बेटे मयंक की शादी 2007 में हुई थी, कीया उनकी इकलौती बेटी थी।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही रीता बहुगुणा की बहु रिचा के साथ उनकी पोती कीया भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, तीनों को लखनऊ के मेदांता में एडमिट किया गया था, बाद में इन्हें दिल्ली शिफ्ट किया गया था, यहां इनके पति पीसी जोशी पहले ही एडमिट थे, बाद में सांसद की भी तबीयत बिगड़ने पर इनको आईसीयू में भर्ती कराया गया था।
सांसद 15 सितंबर को आईसीयू से बाहर निकले थे और अस्पताल में ही अपने पति का जन्मदिन मनाया था, 21 सितंबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था, इसके बाद वे दिल्ली के अपने आवास में कोरंटाइन रहे, ठीक होने के बाद दिवाली में प्रयागराज आई थी और दिवाली मनाते समय अब इतना बड़ा हादसा हो गया
