लोगों को हमेशा खुश रहना चाहिए क्योंकि टेंशन लेने से कई सारी बीमारियां हो सकती है, एक बार का दिमाग में टेंशन हो जाए तो फिर यह रुकने का नाम ही नहीं लेता, डॉक्टर भी टेंशन नहीं लेने की सलाह लोगों को देते रहते हैं और टेंशन कम करने का सबसे आसान तरीका चुटकुले हैं, तो आइए पढ़ते हैं कुछ मजेदार चुटकुले जो आपके जिंदगी से टेंशन थोड़ा कम करेंगे.
बीबी अपने पति से: चलो ना कहीं घूम कर आते हैं,
और हां ड्राइविंग मैं ही करूंगी,
पति: ओह,मतलब जाएंगे तो कार में पर,
आएंगे कल के अखबार में.
सांता एक अच्छी कंपनी में इंटरव्यू देने गया
बॉस बधाई हो आप सिलेक्ट हो गए हैं,
आपकी सैलरी पहले साल छह लाख पर साल,
फिर अगले साल बढ़ाकर 10 लाख पर ईयर,
संता उसके बाद बैग उठाकर जाने लगा,
बॉस- क्या हुआ,
संता- बॉस में अगले साल ही आऊंगा,
जवाब सुनकर बॉस बेहोश।
पिता अपने बेटे से: हमारा बेटा बड़ा होकर क्या बनेगा,
बच्चा: बस इतना समझदार की,
अपने 3 साल बच्चे से यह प्रश्न ना पूछे,

आजकल के बच्चे,
टीचर कल तुम स्कूल क्यों नहीं आए थे,
बच्चा टीचर को: अरे सर जो कल आए थे,
क्या उनको अपने सरकारी नौकरी लगवा दी।
मैडम: बेटा मान लो चोर पीछे के दरवाजे से आ जाए,
तो तुम सबसे पहले क्या करोगे,
बच्चा: मैडम ऐसी स्थिति में,
पीछे से नंबर डायल करूंगा,
मतलब कि 001 पर कॉल करूंगा,
ताकि पुलिस भी पीछे के दरवाजे से ही आए।

लड़की: लड़के तो नालायक होते हैं परंतु लड़कियां समझदार,
लड़का: अरे लड़के भी किसी से कम नहीं,
लड़की: नहीं लड़कियां आगे हैं,
लड़का: अच्छा एक सवाल बताना,
लड़की हां पूछो,
लड़का: ऐसी क्या चीज है जिसे फ्रिज में रखने पर वह गरम रहती है,
लड़की: पता नहीं,
लड़का: गरम मसाला,
मैंने कहा था ना कि लड़के ज्यादा होशियार होते हैं।
भला कितना रोया होगा हुआ वह मजनू लड़का,
जो अपनी महबूबा को मोबाइल गिफ्ट किया,
और रात 3:00 बजे कॉल करने पर सुनाई दिया,
आपके द्वारा दिया गया डायल किया हुआ नंबर अभी किसी दूसरे कॉल पर व्यस्त है,
कल एक पत्नी ने अपने पति को ऐसा कह कर मानो चुप ही कर दिया,
बोली ज्यादा होशियार मत बना करो,
जितना दिमाग तुम्हारे पास है,
उतना तो मेरा हमेशा खराब ही रहता है।
दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी,
पहली- तुम्हें पता है मुझे 24 सालों तक कोई बच्चा ही नहीं हुआ,
दूसरी :फिर तुमने क्या किया,
पहली- जब मैं 24 साल की हुई,
तब घर वालों ने जाकर मेरी शादी करवाई,
फिर जाकर मुझे बच्चा पैदा,
दूसरी पड़ोसन अभी तक ICU में भर्ती है।
पिताजी अपने बेटे से: क्यों रो रहे हो बेटा,
पप्पू: टीचर ने पीटा,
पिताजी- तुमने जरूर कोई गलती की होगी ,
पप्पू नहीं पापा मैं तो बस आराम से सो रहा था,
शादी के 5 साल बाद,
वेलेंटाइन डे पर पति अपने पत्नी के लिए एक सफेद रंग का गुलाब लाया,
पत्नी- बेबी सफेद रंग का गुलाब क्यों लाए वैलेंटाइन डे पर,
वेलेंटाइन डे पर तो रेड रोज देते हैं,
पति (अपनी बीवी से)- प्रिय प्यार से ज्यादा मुझे अब शांति की जरूरत है।
