रेलवे की ओर से यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी गई है, जहां दिवाली और छठ पूजा के दौरान बाहर से अपने प्रदेश बिहार लौटे वाले यात्रियों के लिए अब रेलवे ने 40 स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया है। हालांकि कोविड-19 के समय में जितनी भी ट्रेनें चलाई जा रही है, उसमें पूरी तरह से कोरोनावायरस प्रोटोकॉल्स का ध्यान दिया जाएगा और यात्रियों के साथ पूरी सुरक्षा व्यवस्था बरती जाएगी।
आपको बता दें कि रेलवे की ओर से त्योहारों में भीड़ भाड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। इससे दूसरी ट्रेनों की लंबी प्रतीक्षा सूची कम होगी और यात्रियों को काफी रूप से सहूलियत मिलेगी। इससे पहले यह देखा गया था कि विमान सेवा शुरू की गई थी पर इसके लंबे किराए ने लोगों को अपने घर आने से कहीं ना कहीं रोक दिया था, जिसके बाद रेलवे ने इस तरह से स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का फैसला लिया, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह से परेशानी का सामना ना करना पड़े।
आपको बता दें कि पाटलिपुत्र- चंडीगढ़ स्पेशल पाटलिपुत्र से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को चंडीगढ़ से 30 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को चलाई जाएगी।
इसके अलावा पटना- जम्मू तवी स्पेशल पटना से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को तथा जम्मू तवी से 29 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को चलाई जाएंगी।
