दिवाली पर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक काफी इमोशनल खबर सामने आई है, खबर यह है कि पुलिस एक पटाखा बेच रहे दुकानदार पुलिस जीप में उठाकर ले जा रही है वहीं सामने उसकी छोटी सी मासूम बच्ची फूट-फूट कर रो रही है और अपने पिता को छोड़ने की गुहार लगा रही है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो गया है।
सर पटकती रही बच्ची
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस पटाखा व्यापारी को हाथापाई कर उसे जबरदस्ती पुलिस जीप में ले जा रहे हैं और सामने ही उसकी छोटी सी मासूम बच्ची का रो रो कर बुरा हाल है। कारोबारी की बेटी अपने पिता को छुड़ाने के लिए बुरी तरह रो रही है अपना सर वो पुलिस वाले के सामने जीप पर पटक रही है लेकिन तो भी उस पुलिस वाले को इस छोटी सी मासूम बच्ची कोई तरस नहीं आ रहा है।
इस वीडियो को देख लोग काफी भड़क गए हैं, लोगों ने वीडियो को शेयर करते हुए सरकार पर हमला करना स्टार्ट कर दिया है, वे सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि सरकार क्यों पटाखे बेचने की लाइसेंस जारी करती है जब इस पर प्रतिबंध ही लगा दिया जाता है।
बता दें कि यह पूरा मामला खुर्जा कोतवाली के ग्राम मुंडाखेड़ा चौराहा का है, यहां पुलिस को पटाखे बिक्री होने की सूचना मिली थी, इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई कर कई दुकानदारों को हिरासत में ले लिया है, इसी कार्रवाई के दौरान दुकानदार की छोटी मासूम बच्ची वहीं थी अपनी पिता को गिरफ्तार होते देख वह पुलिस वालों से उन्हें छोड़ने की गुहार लगाती है, परंतु इनकी वहां कौन सुनने वाला।
पुलिस वाले ऐसे अपने गलती को सुधारा
इस घटना का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी वायरल है, इस सारी घटना के बाद पुलिस वाले ने अपनी गलती मानी और पटाखा कारोबारी के बेटी और उनके परिवार वालों के साथ रात में मिठाइयां खा कर दिवाली मनाई।
वही अनुमंडलिए विभागीय दंडाधिकारी ने कहा कि हम ऐसा नहीं चाहते थे कि बच्चे के मन पर पुलिस को लेकर कोई गलत इमेज बैठ जाए, इसलिए मैंने उनके साथ रात में जाकर दिवाली मनाई, हम ऐसा संदेश देना चाहते हैं कि दिवाली से पटाखों से ही नहीं बल्कि परिवार वालों के एक साथ बैठकर भी मनाई जा सकती है, वहीं आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी इस घटना को संज्ञान में लिया है और इसकी पूरी जानकारी ली है।
