अभी बॉलीवुड की हॉट कहीं जाने वाली अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी बहन इसाबेल के साथ समय व्यतीत कर रही है।देश में हुए लॉक डाउन के कारण अभी कैटरीना कैफ अपने घर पर ही रह कर अपनी बहन इसाबेल के साथ मस्ती करते हुए नजर आती रहती है।इनकी बहन कैटरीना कैफ से भी काफी हॉट और सुंदर है।हाल में ही इन दोनों का फोटो सोशल मीडिया पर खाना बनाते हुए आया था।
फिल्म ‘क्वाथा’ से बॉलीवुड में धमाकेदार करेगी

कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल अपनी बॉलीवुड की फिल्म ‘क्वाथा’ से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा नजर आएंगे। इससे पहले आयुष शर्मा फिल्म लव यात्री में भी काम कर चुके हैं।
हो चुकी है सेक्स mms स्केंडल का शिकार

बता देंगे कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल का एक सेक्स mms स्केंडल भी वायरल हुआ था। इनका नाम एक पोर्न वीडियो से जोड़ा गया था। परंतु बाद में कैटरीना कैफ ने इस पर सफाई देते हुए कही थी कि इस वीडियो में मेरी बहन नहीं है। वह लड़की कोई और है। बता दें कि कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल बेहद ही खूबसूरत और ग्लैमरस है इनकी हॉटनेस कैटरीना कैफ से भी कहीं ज्यादा है।
कुछ समय पहले यह चर्चा आयी थी कि इसाबेल का लॉन्चिंग सलमान खान के द्वारा ही किया जाएगा और अब यह सामने भी आ गई है कि इस्साबेल का लॉन्चिंग सलमान खान करने जा रहे हैं। अभी इसाबेल अपनी बहन के साथ मुंबई में रहकर इस लॉकडाउन में घर का मजा ले रही है।
‘क्वाथा’ फिल्म इंडियन आर्मी पीआर आधारित
इसाबेल जिस से फिल्म से अपनी बॉलीवुड की इंट्री कर रही थी कर रही है ‘क्वाथा’ यह फिल्म इंडियन आर्मी के कुछ बहादुर भरी किस्तों पर आधारित फिल्म है। यह फिल्म ललित भूटानी के निर्देशन में बन रही है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म काफी दिलचस्प होगी।

फिल्म ‘क्वाथा’ के बारे में निर्देशक ललित भूटानी ने जानकारी देते हुए कहा कि भारत व म्यांमार के बॉर्डर पर एक गांव जिसका नाम क्वाथा है।यह फिल्म पूरी तरह से सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में आयुष और इसाबेल की जोड़ी बिल्कुल ही परफेक्ट मानी जा रही है।
