कल से चलेगी ट्रेनें,जाने कितने बजे और कौन सी ट्रेन चलेगी, पूरी जानकारी!

आज से लगभग 50 दिन पहले कोरोना वाइरस के चलते ट्रेन के बंद हो जाने के बाद कल यानी कि मंगलवार 12 मई से फिर से कुछ ट्रेन है चलाने का भारतीय रेल ने निर्णय लिया है।राजधानी दिल्ली से 15 स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।यह 15 स्पेशल ट्रेन 15 विभिन्न शहरों से गुज़रेगी।जिसके लिए आज शाम 4:00 बजे से बुकिंग शुरू हो गई है। इसलिए लोगों के लिए इन ट्रेनों से जुड़ी जानकारी तथा टाइम टेबल जरूरी है।यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर नहीं रुकेगी उनके लिए कुछ जगह ही रुकने की निर्धारित की गई है

whatsapp-group

आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

बता दें कि अभी 7 दिन के आगे की टिकट कराई जा सकती है।रेलवे बोर्ड द्वारा दिए जानकारीके अनुसार अगले 7 दिनों तक की ही एडवांस टिकट की जा सकती है।आमतौर पर रेलवे एडवांस टिकट 2 महीने देती थी।इतना ही नहीं इन ट्रेनों में सफर करने के लिए गृह मंत्रालय के द्वारा कुछ गाइडलाइंस दिए गए हैं बिना इन गाइडलाइंस के आप इन ट्रेनों में सफर नहीं कर सकते हैं।

जान ले की इन ट्रेनों में सफर करने के लिए क्या क्या गाइडलाइन आपको पालन करनी पड़ेगी।

  • आपके पास कंफर्म टिकट होना चाहिए
  • आपके पास ई टिकट होनी चाहिए
  • आपकी हेल्थ स्त्रीलिंग करने के बाद ही परमिशन दी जाएगी अच्छे हेल्थ में ही परमिशन मिलेगी अन्यथा आपको       परमिशन नहीं दी जाएगी
  • यात्री को यात्रा के दौरान मास्क और सैनिटाइजर रखने पड़ेंगे साथ ही गार वेज बैग भी रखना होगा।
  • ट्रेन में भी 100 सोश्ल डिस्टेंस का ध्यान रखना पड़ेगा।
  • यात्रियों को ट्रेन के समय से 2 घंटे पहले स्टेशन पर पहुंचना पड़ेगा तथा सभी ट्रेनें लिमिटेड जगह पर रुकेगी।
  • मिडिल बर्थ की बूकिंग नि होगी।